श्रीनगर: भगवान शिव की ‘छड़ी मुबारक’ पवित्र गुफा पहुंचने के साथ ही आज श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा का समापन हो गया. अधिकारियों ने बताया,वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा का आज समापन हो गया. छड़ी मुबारक के संरक्षक महंत दीपेन्द्र गिरि उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने 55 दिन की यात्रा के समापन पर आयोजित पूजा में हिस्सा लिया.
खराब मौसम की वजह से राज्यपाल एन एन वोहरा पवित्र गुफा में आयोजित पूजा में हिस्सा नहीं ले सके. वह श्री अमरनाथजी श्रइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक के पहुंचने पर धार्मिक उल्लास का माहौल था.पिछले 28 जून से शुरु हुई इस वार्षिक अमरनाथ यात्रा में इस साल तकरीबन साढ़े तीन लाख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. जम्मू-कश्मीर सरकार ने इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया. इस कारण पिछले दस साल में अमरनाथ यात्रा पर आए लोगों की यह न्यूनतम संख्या रही.