पुणे : अंधविश्वास के खिलाफ अभियान चलाने वाले नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के विरोध में राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने आज शहर बंद का आह्वान किया है.दाभोलकर की हत्या के विरोध में छात्रों और नागरिकों ने एक रैली निकाली.अंधविश्वास के खिलाफ महाराष्ट्र में अभियान चलाने वाले दाभोलकर ने काला जादू और अमानवीय कर्मकांडों पर […]
पुणे : अंधविश्वास के खिलाफ अभियान चलाने वाले नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के विरोध में राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने आज शहर बंद का आह्वान किया है.दाभोलकर की हत्या के विरोध में छात्रों और नागरिकों ने एक रैली निकाली.अंधविश्वास के खिलाफ महाराष्ट्र में अभियान चलाने वाले दाभोलकर ने काला जादू और अमानवीय कर्मकांडों पर प्रतिबंध के लिए एक कानून बनाने की खातिर दबाव डाला था.
69 वर्षीय नरेंद्र दाभोलकर की मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हमलावरों ने कल सुबह सात बज कर करीब 15 मिनट पर गोली मार कर हत्या कर दी थी. उस समय दाभोलकर सुबह की सैर पर ओंकारेश्वर मंदिर ब्रिज पर थे.हमलावरों ने उन्हें करीब से गोली मारी थी. समझा जाता है कि हमलावरों की उम्र 25 से 30 साल थी. उनकी पहचान के बारे में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एक हमलावर का हालांकि एक रेखाचित्र कल जारी किया गया है.पुलिस ने ‘कुछ जानकारी’ मिलने का दावा किया है लेकिन यह कहते हुए ब्यौरा नहीं दिया कि इससे जांच बाधित होगी.
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया ‘हम किसी भी संभावना को नकारे बिना हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं.सूत्रों ने बताया कि हमलावरों और उनकी मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों से मिले ब्यौरे से अपराध शाखा के अधिकारियों को कोई सुराग मिलने की उम्मीद है.दाभोलकर की पार्थिव देह का कल रात उनके गृह नगर सतारा में अंतिम संस्कार कर दिया गया.