बेंगलूर : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज अपने एक प्रमुख कैबिनेट सहयोगी के उस विवादास्पद बयान से किनारा कर लिया जिसमें उनकी तुलना नरेंद्र मोदी से की गयी है. सिद्धरमैया ने कहा कि वह और गुजरात के मुख्यमंत्री दो अलग-अलग ध्रुव हैं.
प्रदेश के आवास मंत्री और अभिनेता-नेता एम एच अंबरीश ने कहा था कि सिद्धरमैया कांग्रेस के लिए मोदी की तरह हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘भाजपा मोदी की तारीफ कर रही है लेकिन वह कभी समाज का चेहरा नहीं बन सकते.’’ मांड्या जिले के प्रभारी अंबरीश ने खबरों के मुताबिक यह भी कहा था, ‘‘एक दिन आएगा जब सिद्धरमैया पूरे देश का दौरा करेंगे. मैं जो मैं कह रहा हूं वह सच साबित होगा.’’मांडया में कल लोकसभा के लिए उपचुनाव होना है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव की तरह हैं. यह ऐसा मुद्दा है जिसके बारे में मैं सपने में भी नहीं सोच सकता.’’ कल मुख्यमंत्री के पद पर 100 दिन पूरे कर रहे सिद्धरमैया ने कहा कि अंबरीश ने भले ही अच्छे इरादे के साथ बयान दिया हो लेकिन उनकी और मोदी की तुलना अनुचित है.