नयी दिल्ली : वाम दलों ने आज लोकसभा में सब्जी, प्याज समेत आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की.
भाकपा नेता गुरुदास दासगुप्ता ने कहा, प्याज एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान को छू रही है. लोग परेशान हैं. सरकार बतायें कि वह आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए क्या पहल कर रही है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और सरकार सदन को इस बारे में बतायें.
लोकसभा में आज सुबह कार्यवाही शुरु होने पर वाम दलों के सदस्य आसन के समक्ष आ गए और प्याज तथा आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि का विरोध करने लगे,वे अपने हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए थे जिन पर लिखा था कि सरकार बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करे.