जम्मू: सांप्रदायिक झड़पों के कारण किश्तवाड़ और इसके पास के कई जिलों में कर्फ्यू लगाए जाने से जम्मू में 10 दिन से बंद सभी शैक्षणिक संस्थान आज फिर से खुले. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षाणिक संस्थान आज फिर से खुल गए.
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 9 अगस्त को क्षेत्र में सभी सरकारी और निजी स्कूलों तथा कॉलेजों को 10 अगस्त से बंद करने का आदेश दिया था. प्रवक्ता ने कहा कि 9 अगस्त को किश्तवाड़ में हुयी सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया था. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए. हिंसा की घटना में 75 दुकानों और 35 वाहनों को भी नुकसान पहुंचा.