दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला पुलिस ने बोधगया सिलसिलेवार बम धमाका मामले में एनआईए द्वारा पूछताछ के लिए नोटिस देकर बुलाए गए मधुबनी जिला के सकरी थाना अंतर्गत ब्रहमपुरा गांव दो संदिग्ध को उसके हवाले कर दिया है.पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने आज बताया कि एनआईए द्वारा पूछताछ के लिए नोटिस देकर मांगे गए मधुबनी जिला के सकरी थाना अंतर्गत ब्रहमपुरा गांव निवासी मो0 फारुक और शशि रंजन साहू को दो दिनों पूर्व उसके हवाले कर दिया है. शर्मा ने स्पष्ट किया कि इन दोनों संदिग्ध को न तो गिरफ्तार और न ही हिरासत में लिया गया है.
फारुक एक आर्केष्ट्रा ग्रुप में डांसर का काम करता है जबकि साहू अपने पिता के मोबाइल फोन दुकान में काम करता है.उल्लेखनीय है कि गत सात जुलाई की सुबह को गया जिला के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाके में कई सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे जिसमें दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गए थे.इस मामले की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया है.