23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में फिर होगा रामभक्तों का जमावड़ा

लखनऊ:लोकसभा चुनावों के पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) मंदिर मसले को फिर गरमाने में जुट गई है. इसी के तहत शानिवार को विहिप के संरक्षक अशोक सिंहल के नेतृत्व में अयोध्या के साधू-संत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिले. इस मुलाकात के दौरान अशोक सिंहल और स्वामी चिन्मयानंद ने 25 […]

लखनऊ:लोकसभा चुनावों के पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) मंदिर मसले को फिर गरमाने में जुट गई है. इसी के तहत शानिवार को विहिप के संरक्षक अशोक सिंहल के नेतृत्व में अयोध्या के साधू-संत मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मिले. इस मुलाकात के दौरान अशोक सिंहल और स्वामी चिन्मयानंद ने 25 अगस्त से शुरू होने वाली चौरासी कोसी यात्रा में किसी प्रकार का प्रशासनिक अवरोध ना उत्पन्न होने पाए इसके लिए सरकार से सहयोग मांगा. स्वामी चिन्मयानंद के अनुसार मुख्यमत्री और सपा प्रमुख के साथ उनकी मुलाकात का सकारात्मक रही है. सरकार विहिप की मांग पर ध्यान देते हुए उचित कदम उठाएगी.

गौरतलब है कि विहिप नेता चौरासी कोसी यात्रा के दौरान अयोध्या मंदिर निर्माण के मसले को जोर शोर से उठाते हैं. विहिप के ऐसे प्रयासों से मंदिर मसला देश भर में गरमाता. जिसके चलते अखिलेश सरकार ने चौरासी कोसी यात्रा को लेकर अभी से सतर्कता बरती शुरू कर दी. शानिवार को भी सरकार ने इस मामले में बेहद सतर्कता बरती और विहिप नेताओं से हुई इस मुलाकात के तत्काल बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने अशोक सिंहल और स्वामी चिन्मयानंद से मुख्यमंत्री आवास पर हुई मुलाकात को लेकर भी कुछ बोलने से मना कर दिया. जबकि मुख्यमंत्री खुद अशोक सिहल और चिन्मयानंद को लेकर सपा प्रमुख के पास गए. जिसके चलते वह मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के विकास एजेंडा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में देर से पहुंचे.

मुख्यमं‍त्री द्वारा विहिप नेताओं के साथ हुई मुलाकात को लेकर चुप्पी साधने पर विहिप संरक्षक अशोक सिंहल ने विश्व संवाद केंद्र में पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख के साथ उनकी मुलाकात सकारात्मक रही है. उन्होंने कहा कि चौरासी कोसी यात्रा के मार्ग को लेकर मुख्यमंत्री को मिली रिपोर्ट में अधिकारियों ने कुछ एतराज जताए थे, जिन्हें लेकर विहिप की ओर से किसी भी तरह का टकराव ना करने का आश्वासन दिया गया.

सिंहल के अनुसार चौरासी कोसी यात्रा 25 अगस्त से शुरू होकर 13 सितंबर तक चलेगी. जिसका पहला पड़ाव बस्ती जिले के मकौड़ा गांव में होगा. मकौड़ा में दशरथ जी ने पुत्र प्राप्ति के लिए यज्ञ किया था. यात्रा समापन पर अयोध्या में भव्य समारोह होगा. लाखो श्रद्वालु इसमें हिस्सा लेंगे. सिंहल ने बताया कि चौरासी कोसी क्षेत्र में इस्लामिक सेंटर जैसा कोई भी निर्माण हिन्दु समाज के बर्दास्त नहीं करने की भावना से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को उन्होंने अवगत कराया.

सिंहल के साथ मौजूद स्वामी चिन्मयानंद ने पत्रकारों को बताया कि राममंदिर निर्माण कोर्ट के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता. हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद राम जन्म भूमि को लेकर कोई विवाद नहीं रहा है. अब कानून के जरिए मंदिर निर्माण हो और इसके लिए संसद में विशेष बिल शीघ्र ही लाया जाए. इसके लिए विहिप ने 400 सांसदों से संपर्क कर उनकी व्यक्तिगत सहमति ले ली है. उन्होंने सांसदों की सहमित वाले हस्ताक्षर युक्त पत्रों को दिखाने के सवाल का जवाब नहीं दिया और कहा कि यह सत्तारूढ दल का दायित्व बनता है कि अगले सत्र में मंदिर निर्माण के लिए बिल पेश करें. उन्होंने चेताया कि सरकार 18 अक्टूबर तक बिल नहीं लाएगी तो देश में एक लाख स्थानों पर संकल्प दिवस के जरिए करोड़ों हिंदू मंदिर निर्माण की शपथ लेंगे और अयोध्या में लाखों रामभक्तों का जमावड़ा होगा.
!!राजेन्द्र कुमार!!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें