भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को आडे हाथ लेते हुए आज यहां आरोप लगाया कि देश प्रदेश में जब भी कांग्रेस की सरकारों बनी देश प्रदेश बदहाल हुआ है.चौहान ने अपनी जन आशीर्वाद यात्र के दौरान पन्ना जिले के अमानगंज में आज एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर […]
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को आडे हाथ लेते हुए आज यहां आरोप लगाया कि देश प्रदेश में जब भी कांग्रेस की सरकारों बनी देश प्रदेश बदहाल हुआ है.चौहान ने अपनी जन आशीर्वाद यात्र के दौरान पन्ना जिले के अमानगंज में आज एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के कमजोर नेतृत्व का परिणाम है कि रुपये की कीमत गिरी है और वह अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है.
उन्होंने देश की सीमाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि एक ओर पाकिस्तानी सैनिक हमारे जवानों को मारकर निकल जाते हैं और दूसरी तरफ चीनी सेना घुसपैठ करती रहती है.मुख्यमंत्री ने पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय प्रदेश बदहाल था, सडक बिजली और पानी कुछ भी नहीं था. उन्होंने कहा कि उस समय बिजली नहीं मिलती थी और पूछने पर यही जवाब मिलता था कि बिजली पेड पर नहीं लगती.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस से मिले बदहाल प्रदेश को आबाद करने का प्रयास किया है और जनता के प्रति समर्पण की शक्ति से न केवल सडकों का जाल बिछा है बल्कि सिंचाई के लिये खेतों में पानी पहुंचा है और 24 घंटे बिजली मिल रही है.