नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के कुतुब मीनार के पास हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने आज तीन लोगों को हिरासत में लिया है. घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गयी थी.
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच के मुताबिक यह आपसी रंजिश का मामला लगता है लेकिन हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.
मध्य दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में काम करने वाले सोनू सेजवाल कल अपने दोस्त संदीप के साथ महरौली इलाके में चाय पी रहा था. उसी दौरान उनपर गोलियां चलीं जिसमें सेजवाल की मौत हो गयी जबकि संदीप घायल होगया. पेशे से प्रॉपर्टी डीलर संदीप का इलाज चल रहा है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.