नयी दिल्ली: नौसेना ने आज कहा कि मुम्बई में उसकी परिसंपत्तियों पर आतंकवादी हमलों की संभावना के बारे में उसे खुफिया चेतावनी मिलती रही है लेकिन पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक विस्फोट के पीछे की वजह साजिश होने का कोई संकेत नहीं है.
नौसेना सूत्रों ने यहां बताया कि खुफिया एजेंसियां हमें मुम्बई में नौसेना की परिसंपत्तियों पर आतंकवादी हमलों की संभावना के बारे में सूचनाएं देती रही हैं लेकिन अबतक किसी साजिश का कोई संकेतक नहीं है.सूत्रों ने बताया कि बाहर से इतना बड़ा विस्फोट कर पाने और पनडुब्बी को नुकसान पहुंचा पाने की संभावना बहुत ही कम है.
इस घटना के तुरंत बाद नौसेना प्रमुख एडमिरल डी के जोशी ने कहा था,हम साजिश :की संभावना: को खारिज नहीं कर सकते। लेकिन फिलहाल इस थ्योरी के पक्ष में कोई संकेत नहीं है. दो बड़े विस्फोट के बार यह पनडुब्बी डुब गयी जिस पर 15 नाविक समेत चालक दल के 18 सदस्य थे.
नौसेना सूत्रों ने बताया कि विस्फोट संभवत: पनडुब्बी के अगले हिस्से में हुआ है जहां चालक दल का स्थान भी था. सूत्रों ने बताया कि इस जंगी जहाज के मलबे को समुद्र तल से बाहर लाया जाएगा ताकि जांचकर्ता को इस घटना की जांच में मदद मिले.