नयी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के तिलक विहार इलाके में आज शाम दो समूहों के बीच हुई झड़प में तीन पुलिसकर्मियों सहित 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, शाम साढ़े पांच बजे एक मोटरसाइकिल दुर्घटना के बाद झड़प शुरु हुई.एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘झड़पों में तीन पुलिसकर्मियों सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया है.’’ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के तीन वाहनों को भी आग लगा दिया.
इलाके में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है. स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है.