हैदराबाद : तेलगु देशम पार्टी के पूर्व संसद सदस्य एसएम लालजन बाशा का आज तड़के नरकेटपल्ली में हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई.पुलिस ने बताया कि जिस समय दुर्घटना घटी उस समय बाशा अपने गृह शहर गुंटूर जा रहे थे. उनका एसयूवी वाहनसड़क के डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. हादसे में उनका घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि वाहन का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है. बाशा 1991 में वरिष्ठ सांसद अचार्य एनजी रांगा को हरा कर गुंटूर से लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे. हालांकि बाद में वह गुंटूर और नरसरावपेट क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव हार गये. बाद में बाशा को राज्यसभा के लिए निर्वाचित किया गया. वह तेलगू देशम पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य थे और वर्तमान में पार्टी उपाध्यक्ष थे.
तेदेपा के अध्यक्ष एन चन्द्रबाबू नायडू ने बाशा की हादसे में मौत होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है. बाशा की मौत पर तेदेपा सांसद एन हरिकृष्ण, सीएम रमेश, वाईएस चौधरी विधान पार्षद यनामाला रामकृष्णुडु और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया.