आइजोल :मिजोरम सरकार और मणिपुर के हमार पीपुल्स कन्वेंशन (लोकतांत्रिक) के बीच आयोजित बातचीत अनिर्णायक रही है और अभियान को निलंबित रखने (सस्पेन्शन ऑफ ऑपरेशन) की अवधि को बढाया नहीं गया है.
सरकार के गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव लालबैकजामा ने बताया कि सस्पेंशन आफ आपरेशन की अवधि को बढ़ाया नहीं गया क्योंकि एचपीसी (डी) प्रतिनिधिमंडल ने इसे हमार समस्या को सुलझाने की अपनी अन्य मांग से जोड़ दिया.