नयी दिल्ली: केंद्र सरकार 12वीं पंचवर्षीय योजना में सड़कों पर कुल अनुमानित 3,97,598 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री सर्वे सत्यनारायण ने लोकसभा में पूर्णमासी राम के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12वीं पंचवर्षीय योजनावधि 2012 से 2017 के दौरान केंद्रीय सेक्टर सड़कों और परिवहन के लिए कुल प्राक्कलित निवेश लक्ष्य 3,97,598 करोड़ रुपये है जिसमें।,44,769 करोड़ रुपये की सकल बजटीय सहायता, 64,834 करोड़ रुपये के आंतरिक और बाह्य बजटीय संसाधन तथा.,87,995 करोड़ रुपये का निजी क्षेत्र निवेश शामिल है.
सर्वे सत्यनारायण ने इसके साथ ही बताया कि चालू वित्त वर्ष 2013 14 के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गो के विकास के लिए राज्य और संघ राज्य क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कुल आवंटन 3650 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि विश्व बैंक रिण सहायता के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर संपर्क सड़क सुधार कार्यक्रम के तहत विकास के लिए 1120 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग खंडों की योजना बनायी है.