15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलगाववादी नेता की रिहाई पर भाजपा की आलोचना को पीडीपी ने नहीं दी तवज्जो

श्रीनगर: अलगाववादी नेता मसर्रत आलम को रिहा करने के फैसले पर गठबंधन सरकार में सहयोगी भाजपा की आलोचना को तवज्जो नहीं देते हुए पीडीपी ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए सभी पक्षों को शामिल करना दोनों दलों के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा है. पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता और […]

श्रीनगर: अलगाववादी नेता मसर्रत आलम को रिहा करने के फैसले पर गठबंधन सरकार में सहयोगी भाजपा की आलोचना को तवज्जो नहीं देते हुए पीडीपी ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए सभी पक्षों को शामिल करना दोनों दलों के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा है.

पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता और शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने कहा, ‘‘इस रिहाई को उचित परिप्रेक्ष्य में देखने की जरुरत है. राज्य में सुलह और शांति के लिए राज्य के तथा नियंत्रण रेखा के पार के सभी पक्षों को शामिल करने के हमारे न्यूनतम साझा कार्यक्रम का यह महत्वपूर्ण हिस्सा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप सभी पक्षों के साथ बातचीत करना चाहते हैं, जिनमें ये नेता भी शामिल हों, तो आप उनके खिलाफ कुछ पुख्ता नहीं होने के बाद भी जेल में रखते हुए उन्हें शामिल नहीं कर सकते.’’ अख्तर ने कहा कि कुछ नेताओं की हिरासत पर अदालतों ने हस्तक्षेप किया था और उन्हें रिहा किया था. आलम की रिहाई पर भाजपा के विरोध के बारे में पूछे जाने पर अख्तर ने कहा कि वह इस मामले में सार्वजनिक बहस में नहीं पडना चाहते.
उन्होंने कहा, ‘‘उनके अपने विचार हैं लेकिन मैं इस मुद्दे पर सार्वजनिक बहस में नहीं पडना चाहता.यह हमारे न्यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा है.’’ मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मर्सरत आलम को साढे चार साल की हिरासत के बाद कल रिहा किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें