नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि देश में सीजेरियन से प्रसव के मामलों में वृद्धि हुई है.स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज राज्यसभा को बताया कि स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली पोर्टल में राज्यों द्वारा डाले गए आंकड़ों के मुताबिक देश में वर्ष 2012-13 में सीजेरियन से हुए प्रसव की संख्या 98,734 थी। वर्ष 2011-12 में यह संख्या 72,366 और वर्ष 2010-11 में 61,898 थी.
आजाद ने बताया कि इन आंकड़ों के मुताबिक देश में वर्ष 2012-13 में सामान्य प्रसव 13,51,572, वर्ष 2011-12 में 13,34,734 और वर्ष 2010-11 में 9,09,221 थे.उन्होंने डॉ ज्ञान प्रकाश पिलानिया के प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि वर्ष 2012-13 में सरकारी अस्पतालों में 9,77,320 गर्भवती महिलाएं प्रसव के लिए भर्ती हुईं जबकि इसी अवधि में गैर मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में प्रसव के लिए भर्ती हुई गर्भवती महिलाओं की संख्या 3,60,990 रही.