18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड में भूस्खलन से दो की मृत्यु

देहरादून : उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली इलाके में आज तड़के भूस्खलन से एक परिवार के दो सदस्यों की मृत्यु हो गयी, जबकि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कल रात से रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश जारी है.घनसाली के उपजिलाधिकारी जगदीश लाल ने बताया कि कल रात से हो रही भारी बारिश के […]

देहरादून : उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली इलाके में आज तड़के भूस्खलन से एक परिवार के दो सदस्यों की मृत्यु हो गयी, जबकि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कल रात से रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश जारी है.घनसाली के उपजिलाधिकारी जगदीश लाल ने बताया कि कल रात से हो रही भारी बारिश के बाद क्षेत्र के कोट गांव में भूस्खलन से एक मकान ध्वस्त हो गया और उसमें रह रही एक वृद्धा और उसकी पोती की मौत हो गयी.

वहीं, एक अन्य घटना में उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के खांड गांव में बादल फटने से जमीन का हिस्सा बह गया. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश जारी है.पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तरकाशी में सर्वाधिक 72 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी, जबकि चमोली तथा रुद्रप्रयाग में भी लगभग 60 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में फिलहाल कोई बदलाव आने की संभावना नहीं है और छिटपुट स्थानों को छोड़कर अन्य जगहों पर 40 से 60 मिमी बारिश जारी रहेगी.

उधर, लगातार जारी बारिश से अलकनंदा, भागीरथी, मंदाकिनी तथा पिंडर सहित गंगा की सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इस बीच, ऋषिकेश-बद्रीनाथ और ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई मार्ग कई जगह भूस्खलन का मलबा आने के कारण बंद हो गये हैं, जिन्हें खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें