13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआइएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी का भड़काऊ बयान, आरएसएस को बताया कुंवारों का क्लब

हैदराबाद : मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने सोमवार को फिर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को ‘कुंआरों का क्लब’ करार देते हुए कहा कि दूसरों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कहने वाले लोगों को ऐसा करने का कोई हक नहीं है. दारुलसलाम में अपनी पार्टी के […]

हैदराबाद : मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने सोमवार को फिर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को ‘कुंआरों का क्लब’ करार देते हुए कहा कि दूसरों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की बात कहने वाले लोगों को ऐसा करने का कोई हक नहीं है.

दारुलसलाम में अपनी पार्टी के मुख्यालय में उसके 57वें स्थापना दिवस पर आयोजित सभा में ओवैसी ने कहा कि संघ प्रचारक कभी शादी नहीं करेंगे. यह संघ नहीं बल्कि कुंआरों का क्लब है. वे कभी शादी नहीं करते और जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं. वे कभी जिंदगी की समस्याओं का सामना नहीं करते, पत्नी और बच्चों की दिक्कतों को नहीं झेलते लेकिन दूसरों को चार बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं.

उन्होंने भाजपा नेता साक्षी महाराज का नाम लिये बिना कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि बच्चों को शिक्षा और नौकरी देने के संबंध में क्या पर्याप्त संसाधन हैं.ओवैसी ने कहा, ‘सभी मुस्लिमों को अपने अधिकारों के लिए संगठित हो जाना चाहिए. अगर वे एक नहीं होते तो मुसलमानों की पहचान खतरे में पड़ने की आशंका पैदा हो जाएगी. अकबरूद्दीन ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल, बिहार और कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में भी अपने पैर पसारने की तैयारी कर रही है.

अकबरूद्दीन ने जापान के प्रधानमंत्री शिंझो आबे की भारत यात्रा के दौरान उन्हें ‘भगवद् गीता’ की प्रति भेंट करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी धर्मनिरपेक्ष हैं तो उन्हें ‘भगवद् गीता’ नहीं बल्कि भारतीय संविधान की प्रति भेंट करनी चाहिए थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें