हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने भाजपा की चुनाव अभियान समिति के मुखिया एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन पर ‘‘सफेद झूठ’’ बोलने का आरोप लगाया.
पाकिस्तान के प्रति नीति को लेकर मोदी की टिप्पणी का हवाला देते हुए रेड्डी ने कहा, ‘‘मैं मोदी द्वारा प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार और कांग्रेस की निन्दा किए जाने की कड़ी आलोचना करता हूं. उन्हें पता होना चाहिए कि भारत..पाक सीमा मुद्दे बेहद संवेदनशील हैं तथा इनसे केवल कूटनीतिक ढंग से निपटा जाना चाहिए.’’
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से आज रात कहा कि दोनों देशों के बीच किसी भी मुद्दे से कूटनीतिक ढंग से निपटा जाना चाहिए और उकसावे की कार्रवाई अनुचित है. उन्होंने कहा, ‘‘युद्ध की स्थिति उत्पन्न करना ठीक नहीं है. अब हर देश के पास आधुनिक हथियार हैं. जब मुद्दे अन्य देशों से संबंधित हों तो हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए.’