28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किश्तवाड़ में ताजा संघर्ष, दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोग घायल

जम्मू: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आज ताजा संघर्ष में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उस युवक की गिरफ्तारी के विरोध में निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया जिसे इस इलाके में शुक्रवार की सांप्रदायिक हिंसा में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर हिदयाल […]

जम्मू: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आज ताजा संघर्ष में दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उस युवक की गिरफ्तारी के विरोध में निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया जिसे इस इलाके में शुक्रवार की सांप्रदायिक हिंसा में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर हिदयाल जा रहे प्रदर्शनकारियों को जब रोकने की कोशिश की तब फिर हिंसा होने लगी. आज कर्फ्यू का चौथा दिन था.

प्रदर्शनकारियों ने जम्मू कश्मीर के गृह राज्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्थानीय विधायक सज्जद अहमद किचलू को इलाके की अशांति के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने निदरेष युवकों को निशाना बनाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक की भी निंदा की.संघर्ष में दो पुलिसकर्मी एवं दो अन्य घायल हुए. पुलिस ने लाठी चार्ज किया और आंसूगैस के गोले दागे. उसने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कथित रुप से हवा में गोलियां भी चलाईं.

आज खबर आने तक संघर्ष जारी था. इस संघर्ष में एएसपी कुलबीर सिंह और एक सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल जख्मी हो गए. किश्तवाड़ में शुक्रवार से ही कर्फ्यू है. शहर में सांप्रदायिक दंगे होने के बाद कर्फ्यू लगा दिया था. इस हिंसा में तीन व्यक्तियों की जान चली गयी थी जबकि कई अन्य घायल हुए थे. पुलिस ने बताया कि इसी बीच कल रात शालीमार इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक पुलिस वाहन पर हमला कर दिया और उसमें आग लगा दी. इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हुए. ये पुलिसकर्मी डोडा से किश्तवाड़ जा आ रहे थे. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें