23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदियों में तेजी से बढ़ता प्रदूषण

नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि हाल के वर्षो में देश की नदियों में प्रदूषण बढ़ रहा है जिसका कारण तीव्र शहरीकरण, औद्योगिकरण, अपशिष्ट को नदियों में छोड़ा जाना आदि प्रमुख है.लोकसभा में निशिकांत दूबे, हमीदुल्ला सईद और मेनका गांधी के प्रश्न के लिखित उत्तर में वन एवं पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कहा […]

नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि हाल के वर्षो में देश की नदियों में प्रदूषण बढ़ रहा है जिसका कारण तीव्र शहरीकरण, औद्योगिकरण, अपशिष्ट को नदियों में छोड़ा जाना आदि प्रमुख है.लोकसभा में निशिकांत दूबे, हमीदुल्ला सईद और मेनका गांधी के प्रश्न के लिखित उत्तर में वन एवं पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कहा कि ऐसे बैक्टीरिया युक्त जल का उपयोग करने से जलजनित रोग हो सकते हैं.

मंत्री ने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त सूचना के अनुसार मेरठ की पशुवधशालाओं से अपशिष्ट जल तथा मुजफ्फरनगर, मोदीनगर, बुलंदशहर, हापुड़ और कन्नौज में मलजल एवं औद्योगिक गंदगी प्रवाहित किये जाने के कारण उत्तरप्रदेश में काली नदी प्रदूषित हुई है.नटराजन ने कहा कि राष्ट्रीय गंगा बेसिन प्राधिकरण के तहत उत्तरप्रदेश में कन्नौज नगर में काली नदी के प्रदूषण दूर करने के लिए फरवरी 2011 में 43.66 करोड़ रुपये की एक परियोजना अनुमोदित की गई. मंत्री ने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड ने देश में विभिन्न नदियों में 150 स्थानों पर प्रदूषित धाराओं की पहचान की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें