नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि हाल के वर्षो में देश की नदियों में प्रदूषण बढ़ रहा है जिसका कारण तीव्र शहरीकरण, औद्योगिकरण, अपशिष्ट को नदियों में छोड़ा जाना आदि प्रमुख है.लोकसभा में निशिकांत दूबे, हमीदुल्ला सईद और मेनका गांधी के प्रश्न के लिखित उत्तर में वन एवं पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कहा कि ऐसे बैक्टीरिया युक्त जल का उपयोग करने से जलजनित रोग हो सकते हैं.
मंत्री ने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त सूचना के अनुसार मेरठ की पशुवधशालाओं से अपशिष्ट जल तथा मुजफ्फरनगर, मोदीनगर, बुलंदशहर, हापुड़ और कन्नौज में मलजल एवं औद्योगिक गंदगी प्रवाहित किये जाने के कारण उत्तरप्रदेश में काली नदी प्रदूषित हुई है.