23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र ने किश्तवाड़ झड़प की रिपोर्ट जम्मू कश्मीर सरकार से मांगी

नयी दिल्ली : केंद्र ने आज कहा कि किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में हुर्ह हिंसा की घटनाओं पर उसने जम्मू कश्मीर सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है. संसद भवन के बाहर संवाददताओं से बात करते हुए गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में शांति कायम करने के लिए केंद्र राज्य […]

नयी दिल्ली : केंद्र ने आज कहा कि किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में हुर्ह हिंसा की घटनाओं पर उसने जम्मू कश्मीर सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है. संसद भवन के बाहर संवाददताओं से बात करते हुए गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में शांति कायम करने के लिए केंद्र राज्य को हर संभव मदद भी मुहैया करा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य सरकार के निरंतर संपर्क में हैं. हम जम्मू में शांति कायम करने के लिए उन्हें हर संभव मदद दे रहे हैं. हमने राज्य सरकार से सभी असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने को भी कहा है ताकि जम्मू और इसके आस पास के इलाकों में स्थिति सामान्य की जा सके। हमने उनसे एक रिपोर्ट मांगी है.’’दरअसल, मंत्री से जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ के घटनाक्रम पर टिप्पणी करने की मांग की गई जिस पर उन्होंने यह जानकारी दी. जम्मू क्षेत्र के कई जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया क्योंकि शुक्रवार को किश्तवाड़ में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा के बाद तनाव छाया हुआ है. इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे.

आगजनी की कुछ घटनाओं और साम्प्रदायिक तनाव के बाद अधिकारियों ने जम्मू और राजौरी में कर्फ्यू लगा दिया था. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें