जम्मू: तनावग्रस्त जम्मू के तीन और जिलों में आज कर्फ्यू लगा दिया गया और सेना ने फ्लैग मार्च निकाला वहीं प्रदेश सरकार ने भाजपा नेता अरण जेटली को यहां हवाईअड्डे पर रोक लिया और हिंसा प्रभावित किश्तवाड़ में नहीं जाने दिया.
जम्मू से 226 किलोमीटर दूर किश्तवाड़ में एक और शव मिला है जहां शुक्रवार को सांप्रदायिक संघर्ष भड़कने के बाद से आज लगातार तीसरे दिन कर्फ्यू जारी रहा. शुक्रवार की हिंसा में दो लोगों की मौत हो गयी थी और अन्य कई घायल हो गये. आज मिले शव के बारे में अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है कि वह हिंसा का शिकार हुआ था या नहीं.
कल रात हिंसा और आगजनी की कुछ घटनाओं के बाद सेना को बुलाया गया और जम्मू तथा राजौरी जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया. आज उधमपुर, सांबा और कठुआ जिलों के साथ डोडा के भद्रवाह शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. जम्मू क्षेत्र के 10 जिलों में से सात कर्फ्यू प्रभावित हैं.
मोदी ने भाजपा नेताओं को किश्तवाड़ जाने से रोके जाने की निंदा की
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भाजपा नेता अरुण जेटली समेत अन्य विपक्षी नेताओं को दंगा प्रभावित किश्तवाड़ जिले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने के जम्मू कश्मीर सरकार के निर्णय की निंदा की.
इस निर्णय को अलोकतांत्रिक करार देते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि इससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार नहीं चाहती कि किश्तवाड़ का सच बाहर आए. मोदी ने ट्विट किया, ‘‘हैदराबाद पहुंचा हूं. अरुण जेटली और अन्य विपक्षी नेताओं को किश्तवाड़ जाने की अनुमति नहीं दिये जाने की जानकारी मिली. यह अलोकतांत्रिक है.’’ मोदी का आज आंध्रप्रदेश की राजधानी में रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
भाजपा के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ने ट्विट किया, ‘‘ जिस ढंग से विपक्ष के नेताओं को रोका गया है, उससे स्पष्ट होता है कि सरकार नहीं चाहती कि किश्तवाड़ हिंसा का सच बाहर आए.’’