नयी दिल्ली: सरकार ने आज राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी द्वारा 15,000 मेगावाट की ग्रिड से जुडी बिजली परियोजनाओं की स्थापना को मंजूरी दे दी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कैबिनेट ने राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत 15,000 मेगावाट ग्रिड से जुडी सौर फोटो वोल्टिक बिजली परियोजनाओं की स्थापना के लिए योजनाओं के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना को एनटीपीसी की इकाई एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम द्वारा तीन चरणों में पूरा किया जाएगा.
राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत 15,000 मेगावाट क्षमता की परियोजना पूरी होने के बाद सौर बिजली में भी ग्रिड शुल्क समानता पाने की प्रक्रिया को तेज करने में मदद मिलेगी और साथ ही इससे केरोसिन व डीजल की खपत कम होगी. कुछ सौर फोटोवोल्टिक संयंत्र सौर बिजली को गैर-आवंटित ताप बिजली के साथ मिलाकर आगे प्रसारित करने पर आधारित हैं.
इस तरह की बिजली उन राज्यों को आवंटित की जायेगी जो कि सौर परियोजनाओं के लिये जमीन उपलब्ध करायेंगे या फिर उन राज्यों को दी जायेगी जो कि जो इस तरह की मिली जुली बिजली का बडा हिस्सा खरीदेंगे और सौर उर्जा संयंत्र के साथ कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगे. सार्वजनिक और निजी क्षेत्र दोनों तरह की कंपनियां परियोजनाओं के लिये बोली लगाने को स्वतंत्र होंगी.