गाजियाबाद: जिले के कोतवाली थाने के तहत बजरिया इलाके में संचालित होटल गोपाल प्लाजा में पुलिस के छापे के दौरान 56 महिलाओं सहित 109 लोग पकडे गये हैं. आशंका है कि इस होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बजरिया चौकी प्रभारी तथा एक सिपाही को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. शहर पुलिस अधीक्षक शिवशंकर यादव के अनुसार छापे की कार्रवाई के दौरान कई युवकों तथा युवतियों को पकडा गया. पुलिस द्वारा पकडे गए सभी लोगों की जांच की जा रही है.
सूत्रों ने बताया कि पकडे गए लोगों में एक पति-पत्नी भी है जो कि होटल में ठहरे हुए थे. पुलिस को शिकायत मिली थी कि उक्त होटल में देहव्यापार का धंधा चल रहा है. इसी के आधार पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने इस दौरान होटल के कर्मचारी राजेश को भी हिरासत में ले लिया.