नयी दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के जमीन सौदों में अनियमितताओं के आरोप लगाने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का समर्थन करते हुए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने आज खेमका को पार्टी की टिकट पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ लड़ने की पेशकश की.
आप ने एक बयान में कहा, ‘‘अगर कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार से निपटने और व्हिसलब्लोअर को बचाने को लेकर गंभीर होती तो वे न केवल जन लोकपाल विधेयक लाते बल्कि हुड्डा को बर्खास्त कर दिया गया होता, खेमका का संरक्षण किया गया होता और व्हिसलब्लोअर संरक्षण कानून लाया गया होता.’’ आप ने कहा, ‘‘हम अशोक खेमका जैसे ईमानदार और देशभक्त भारतीयों का आह्वान करते हैं कि आगे आएं और राजनीतिक विकल्प देकर राजनीतिक व्यवस्था को साफ करने की चुनौती लें.’’ पार्टी ने कहा, ‘‘अशोक खेमका ने प्रशंसनीय साहस दिखाया है.
हम उन्हें सलाम करते हैं. हम उन्हें एक और कदम उठाने का अनुरोध करते हैं. उन्हें अपनी नौकरी छोड़नी चाहिए और राजनीति में आना चाहिए. कब तक उनके जैसे लोग ऐसे नेताओं की सेवा करते रहेंगे. ऐसे लोगों को विधानसभाओं और संसद में भेजा जाना चाहिए.’’ आप के बयान के अनुसार, ‘‘उनके जैसे लोगों को कानून बनाने चाहिए. आप पार्टी खेमका से अनुरोध करती है कि पार्टी में शामिल हों और कांग्रेस के मौजूदा मुख्यमंत्री हुड्डा के खिलाफ सीधे चुनाव लड़ें.’’पार्टी ने उत्तर प्रदेश की निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रख को ‘मगरमच्छी आंसू बहाने’ जैसा बताया और कहा कि सोनिया ने न केवल खेमका पर ज्यादती होने दी बल्कि उसे उकसाने का भी प्रयास किया.