23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथक है गुजरात मॉडल : शबनम हाशमी

तिरुवनंतपुरम: मानवाधिकार कार्यकर्ता शबनम हाशमी ने आज दावा किया कि विकास का ‘गुजरात मॉडल’ सिर्फ मिथक है जिसे मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के मीडिया प्रबंधकों ने फैलाया है.उन्होंने कहा कि गुजरात अन्य कई सामाजिक-आर्थिक संकेतकों में पिछड़ रहा है जैसे.. साक्षरता, शिशु और मातृ मृत्यु दर. पत्रकार नरेन्द्रन के नाम पर स्थापित संस्थान में आयोजित 12वें […]

तिरुवनंतपुरम: मानवाधिकार कार्यकर्ता शबनम हाशमी ने आज दावा किया कि विकास का ‘गुजरात मॉडल’ सिर्फ मिथक है जिसे मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के मीडिया प्रबंधकों ने फैलाया है.उन्होंने कहा कि गुजरात अन्य कई सामाजिक-आर्थिक संकेतकों में पिछड़ रहा है जैसे.. साक्षरता, शिशु और मातृ मृत्यु दर.

पत्रकार नरेन्द्रन के नाम पर स्थापित संस्थान में आयोजित 12वें ‘एन. नरेन्द्रन मेमोरियल व्याख्यान’ के दौरान ‘गुजरात का विकास मॉडल : सच बनाम प्रचार’ विषय पर बोलते हुए हाश्मी ने कहा कि गुजरात की 40 प्रतिशत जनता अभी भी गरीबी की शिकार है.उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी खुद को इस तरह पेश करते हैं कि वह गुजरात का विकास कर रहे हैं और राज्य तेज गति से विकास कर रहा है. लेकिन वह बहुत बड़ी राशि अपने प्रचार पर खर्च कर रहे हैं.’’ हाशमी ने आरोप लगाया, ‘‘वहां करीब 40 प्रतिशत जनता गरीबी की शिकार है. मोदी के गुजरात में आदिवासी, दलित और मुस्लिम सहित अल्पसंख्यक दूसरे दज्रे के नागरिक माने जाते हैं. वह हिटलर से अलग नहीं हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें