देहरादून: उत्तराखंड में आज अधिकतर स्थानों पर हल्की वर्षा हुई जबकि गंगा खतरे के निशान के समीप रही एवं कई गांवों में बाढ़ आ गयी.मौसम विभाग ने आज यहां बताया कि देहरादून समेत राज्य के अधिकतर स्थानों पर हल्की बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में नैनीताल में 17.6 मिलीमीटर, देहरादून में चार मिलीमीटर वर्षा हुई
राज्य की राजधानी में आज सुबह से आसमान साफ है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हालांकि नैनीताल जिले के हलद्वानी में पिछले 24 घंटे में अधिकतम 112 मिलीमीटर वर्षा हुई.राज्य आपदा प्रबंधन एवं उपशमन केंद्र ने आज यहां बताया कि हरिद्वार में पिछले कुछ दिनों से लगातार वर्षा होने से गंगा नदी उफान पर है और कल खतरे के निशान के आसपास बह रही थी. लक्सर इलाके के कुछ गांवों में पानी भर गया.
केंद्र के अनुसार प्रशासन ने करीब 600-700 प्रभावित लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. हरिद्वार में गंगा 293.70 मीटर की उंचाई तक पहुंच गयी है जबिक खतरे का निशान 294 मीटर है.पौडी में भी पिछले कुछ दिनों से मध्यम बारिश हुई है. वहां के लैंसडाउन इलाके में नदियां एवं नहरें उफान पर हैं.