13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस्तावेज लीक मामला: एक और व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपियों ने पुलिस पर आरोप लगाए

नयी दिल्ली: कारपोरेट जासूसी मामले में विभिन्न मंत्रालयों के ‘‘खुफिया’’ दस्तावेज कथित रुप से रखने पर आज एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों की संख्या बढकर 13 हो गई. उधर, चार आरोपियों ने आरोप लगाया कि उन्हें सादे कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए […]

नयी दिल्ली: कारपोरेट जासूसी मामले में विभिन्न मंत्रालयों के ‘‘खुफिया’’ दस्तावेज कथित रुप से रखने पर आज एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों की संख्या बढकर 13 हो गई. उधर, चार आरोपियों ने आरोप लगाया कि उन्हें सादे कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया.

पुलिस ने दिल्ली की एक अदालत को बताया कि ताजा गिरफ्तारी नोएडा की एक कंसल्टेंसी फर्म में काम करने वाले लोकेश की हुई है जिसके पास से कोयला, बिजली और अन्य मंत्रालय से जुडे ‘‘संवेदनशील’’ दस्तावेज कथित रुप से बरामद किये गये.लोकेश को द्वारका अदालत में मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सतीश कुमार अरोडा के सामने पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को इस आधार पर पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया कि साजिश का पता लगाने और इस मामले में उससे जुडे अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए उससे पूछताछ की जरुरत है.

पेट्रोलियम मंत्रालय से दस्तावेज लीक होने से जुडे मामले में इससे पहले गिरफ्तार चार अन्य आरोपियों को पटियाला हाउस अदालत में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धीरज मित्तल के सामने पेश किया गया जिन्होंने उन्हें छह मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपियों लालता प्रसाद, राकेश कुमार, प्रयास जैन और शांतनु सैकिया ने अदालत में दावा किया कि पुलिस ने हिरासत में पूछताछ के दौरान उन्हें सादे कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें