लखनऊ:जहां एक ओर यूपी सरकार छात्रों को लैपटॉप बांटकर आधुनिक शिक्षा की ओर छात्रों को अग्रसर कर रही है वहीं दूसरी ओर कल एक छात्र के जवाब से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सिर शर्म से झुक गया.
औचक भ्रमण पर निकले अखिलेश यादव ने रायबरेली के बछरांव के एक स्कूल में जब सातवीं के एक छात्र से उत्तर प्रदेश की राजधानी पूछी तो छात्र ने राजधानी लखनऊ के बजाय दिल्ली बताई. इसी दौरान मुख्यमंत्री के साथ मौजूद एक अधिकारी ने छात्रों से अखिलेश की तरफ इशारा करते हुए पूछा कि ये कौन हैं? इस पर छात्रों ने जवाब दिया राहुल गांधी. यह सुनकर अखिलेश मुस्कुराने लगे.