सतारा : मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने साल 2008 में उनके खिलाफ दर्ज दंगों के चार मामलों में आज यहां मजिस्ट्रेट की अदालत में समर्पण कर दिया और उन्हें जमानत दे दी गयी.
राज के वकील धीरज घाडागे ने कहा कि मजिस्ट्रेट ने राज को 15,000 रपये की जमानत राशि और इतनी ही राशि के मुचलके पर जमानत दे दी. महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के आंदोलन के दौरान राज ठाकरे को 21 अक्तूबर, 2008 को रत्नागिरी में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद सतारा समेत राज्य के कई हिस्सों में दंगे भड़क गये थे.