नयी दिल्ली : भाजपा ने आज अपनी यह मांग दोहरायी कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्यूयार्क में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ कोई बात नहीं करनी चाहिए. पार्टी का कहना है कि सिंह को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से संकेत लेना चाहिए, जिन्होंने रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बैठक रद्द कर दी.
जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को पांच भारतीय जवानों की पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा हत्या किये जाने के परिप्रेक्ष्य में मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि पडोसी देश से अभी कोई वार्ता नहीं करने की पर्याप्त वजहें हैं.भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि उन्हें (प्रधानमंत्री को) श्री ओबामा से संकेत लेना चाहिए, जिन्होंने अमेरिका द्वारा वांछित एक व्यक्ति को रुस द्वारा शरण दिये जाने पर श्री पुतिन के साथ अपनी बैठक रद्द कर दी.’’
ओबामा को अगले महीने रुस के सेंट पीटर्सबर्ग में समूह-20 के शिखर सम्मेलन के दौरान पुतिन से अलग से बातचीत करनी थी लेकिन रुस द्वारा खुफिया व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन को अस्थायी शरण दिये जाने के बाद ओबामा ने पुतिन के साथ अपनी वार्ता रद्द कर दी.जोशी ने कहा, ‘‘पांच सैनिक मारे गये हैं. इस समय यह घोषित करने का पर्याप्त आधार है कि भारतीय प्रधानमंत्री पाकिस्तान के साथ तब तक कोई बात नहीं करेंगे, जब तक वह (अटल बिहारी) वाजपेयी को दी गयी प्रतिबद्धता को पूरा नहीं करता.’’