नयी दिल्ली : सत्तारुढ़ कांग्रेस के कुछ सदस्यों के हंगामे और कार्यवाही बाधित करने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए भाजपा ने आज आरोप लगाया कि सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी देश की संसद को चलने नहीं दे रही है.भाजपा प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सत्तारुढ़ कांग्रेस विपक्ष के सवालों से घबरा गई है और जवाब देने में असमर्थ रहने के कारण वह संसद नहीं चलने दे रही है.’’उन्होंने कहा, ‘‘पहले दिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विपक्ष से सहयोग की अपील की थी. अभी प्रधानमंत्री को विपक्ष का सहयोग मिल रहा है लेकिन उनका अपना दल ही उनके साथ असहयोग कर रहा है.’’
भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस के मंत्री बयान देते हैं तब हंगामा करने वाले कांग्रेसी सदस्य अदृश्य हो जाते हैं लेकिन जब विपक्ष से कोई बोलता है तब वे शोर शराबा करने लगते हैं. हुसैन ने कहा कि सरकार आंध्र प्रदेश के सदस्यों को ढाल बना रही है और सवालों का जवाब नहीं देना चाहती है.उन्होंने कहा, ‘‘ सरकार को चाहिए कि वह अपने लोगों को नियंत्रित करे और व्यवस्था कायम करने के बाद ही विधेयक पारित कराने का काम करे.’’ उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र के पहले ही दिन से सीमांध्र से कांग्रेस के कुछ सांसद एकीकृत आंध्र की मांग उठा रहे हैं और इस मांग के समर्थन में कभी आसन के सामने तो कभी अपनी जगह पर खडे होकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.