नयी दिल्ली : राज्यसभा में पिछले चार दिनों से तेलंगाना राज्य का विरोध कर रहे तेदेपा सदस्य सी एम रमेश आज आसन के समक्ष अचेत होकर गिर पड़े. रमेश दोपहर बाद दो बजकर करीब 50 मिनट पर अचानक अचेत हो कर गिये गये. उस समय वह आंध्र प्रदेश को विभाजित किए जाने के प्रस्ताव का आसन के समक्ष आकर विरोध कर रहे थे. इस वजह से सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी.
रमेश के अचेत होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से सदस्य उनकी मदद के लिए उनके करीब पहुंच गये.रमेश सुबह से ही आसन के समक्ष खड़े थे. उन्होंने मुंह पर काली पट्टी बांध रखी थी.रमेश जिस समय अचेत हुए, कंपनी विधेयक पर चर्चा हो रही थी और बसपा के एस पी सिंह बघेल बोल रहे थे.गौरतलब है कि रमेश अपने पार्टी के वाई एस चौधरी के साथ पिछले चार दिनों से आसन के समक्ष आकर आंध्र प्रदेश के विभाजन का विरोध कर रहे हैं.