फतेहगढ़ साहिब: पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गरीबी को केवल एक मानिसिक अवस्था बताए जाने को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा कि राहुल गांवों में जमीनी हालात से अनजान हैं.
बादल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि वैसे नेता जिन्होंने अपने जीवनकाल में पंचायत चुनाव तक नहीं लड़ा है, वह देश पर राज कर रहे हैं और जमीनी हालात की किसी तरह की जानकारी के बिना वह दिल्ली में वातानुकूलित कमरों में बैठकर नीतियों का निर्माण कर रहे हैं.
बादल ने कहा कि इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था और अब उनके पोते राहुल देश के नक्शे से गरीबों को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. किसी समस्या को लेकर किसी की आंख बंद करने से समस्या का समाधान नहीं होता बल्कि उसका हल निकालने में देरी होती है.