नयी दिल्ली : पुंछ में भारतीय जवानों के मारे जाने पर अपने बयान को लेकर उठे विवाद के बीच रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के हालात के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जानकारी दी.
एंटनी के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है कि पुंछ में नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों को आतंकवादियों के साथ आये पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहने लोगों ने मारा.
एंटनी के बयान को लेकर विपक्ष ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पाकिस्तान को बचने का रास्ता देने के समान है जो भारत के खिलाफ किसी भी गतिविधि में अपने सैनिकों के शामिल होने की बात से इनकार करता रहा है.
एंटनी ने अपने बयान के बचाव में कहा कि उन्होंने उस वक्त मिली जानकारी के आधार पर अपनी बात कही थी.रक्षा मंत्री ने कल संसद के दोनों सदनों में स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारत के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया गया था.