नयी दिल्ली : देश के उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के 275 पद रिक्त पडे हैं जबकि उच्चतम न्यायालय में तीन पद रिक्त हैं. कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि एक अगस्त 2013 की स्थिति के मुताबिक उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के कुल 278 पद रिक्त हैं.
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 68 पद इलाहाबाद उच्च न्यायालय में रिक्त हैं. उसके बाद आंध्र प्रदेश में 22 पद रिक्त हैं. कलकत्ता तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के 21-21 पद रिक्त पडे हैं.