नयी दिल्ली: भारत ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से किए गए दुस्साहस भरे हमले के मद्देनजर वह देश की शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिकूल स्थिति पैदा किए बगैर सभी विकल्पों पर विचार करेगा.
गौरतलब है कि हमले में पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए.विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार को अपनी जिम्मेदारियों का पता है और सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद वह देश के हित में सही कदम उठाएगी. खुर्शीद ने कहा, बेकार चीज से निजात पाने के लिए आवेश में आकर हम अच्छी चीज को भी न खारिज कर दें. हम ऐसी कोई स्थिति पैदा नहीं करना चाहते जो भारत की सुरक्षा और शांति के प्रतिकूल हो. राष्ट्रीय हित में जो भी जरुरी होगा, हम करेंगे. विदेश मंत्री ने यह उम्मीद भी जतायी कि कश्मीर में शांति फिर से लौटेगी क्योंकि वहां जो लड़ाई चल रही है, उसका कोई आधार नहीं है.
कश्मीरी पंडित्स – ए विंटेज एल्बम: कॉन्टरीब्यूशन टू दि मेकिंग ऑफ मॉडर्न इंडिया नाम की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए खुर्शीद ने कहा, मुङो उम्मीद है कि वहां शांति लौटेगी. वहां जो लड़ाई लड़ी जा रही है उसका कोई आधार नहीं है.