लखनऊ : राष्ट्रीय महिला आयोग ने निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल के बारे में यूपी एग्रो के अध्यक्ष और राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त वरिष्ठ सपा नेता नरेन्द्र भाटी की कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है.
इस मामले में आयोग से शिकायत करने वाली लखनउ की सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने बताया, ‘‘मुझे मौखिक रुप से यह जानकारी दी गयी है कि दुर्गाशक्ति नागपाल के बारे में सपा नेता भाटी की आपत्तिजनक टिप्पणियों को संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.’’
ठाकुर ने यह भी कहा कि वह बहरहाल इस मामले में राज्य सरकार से जांच कराये जाने से संतुष्ट नहीं है और वह महिला आयोग से आग्रह करेंगी कि वह इस मामले की जांच अपने स्तर पर करवायें.