कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में छात्राओं को अश्लील वीडियो क्लीपिंग दिखाने के आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिले के केंदई माध्यमिक शाला के छात्राओं को अश्लील वीडियो क्लीपिंग दिखाने के मामले में पुलिस ने शिक्षक :शिक्षाकर्मी वर्ग दो: निशांत सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से सोनी फरार है.
अधिकारियों ने बताया कि छात्राओं ने सोनी की हरकतों की जानकारी अपने परिजनों को दी थी. बाद में परिजनों ने खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार चंद्रकार से सोनी की शिकायत की थी. शिकायत के बाद चंद्राकर ने सोनी को अपने कार्यालय में संबंध कर लिया था.
उन्होंने बताया कि इसके बाद छात्राओं के परिजन संकुल केंद्र प्रभारी चमरा सिंह कंवर से सोनी की शिकायत की तब कंवर ने सोनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस में शिकायत के बाद से आरोपी सोनी फरार है. पुलिस उसे तलाश कर रही है.