थिम्पू : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और नवनियुक्त विदेश सचिव सुजाता सिंह आगामी आठ अगस्त से भूटान का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान वह यहां के नए नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे.यहां विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मेनन और सुजाता भूटानी नरेश जिग्मे खेसर नामगयेल वांगचुक तथा नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शेरित तोबगे से मुलाकात करेंगे. दोनों अधिकारी भूटान के विदेश मंत्री रिनजिन दोरजे तथा नेता विपक्ष डॉक्टर पेमा ग्यामत्शो से भी मुलाकात करेंगे.
तोबगे की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी :पीडीपी: ने पिछले 13 जुलाई को हुए भूटान के दूसरे आम चुनाव में जीत दर्ज की थी. पीडीपी को 47 सदस्यीय नेशनल एसेंबली में 32 सीटें मिलीं. विदेश सचिव सुजाता का पदभार संभालने के बाद यह पहला विदेश दौरा होगा. उन्होंने एक अगस्त को पदभार संभाला था. पिछले सप्ताह सुजाता ने कहा था कि भारत और भूटान एक ऐसा अनोखा रिश्ता साझा करते हैं जो परस्पर विश्वास पर टिका हुआ है.