23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला नीलामी : सरकार को 21 खानों के लिए 130 तकनीकी बोलियां मिलीं

नयी दिल्ली: सरकार को कोयला खानों की चल रही नीलामी के दूसरे चरण में 21 कोयला ब्ला्रकों के लिए एस्सार पावर, हिंडाल्को, अदाणी पावर और जिंदल पावर जैसी कंपनियों से 130 प्रारंभिक बोलियां आज प्राप्त हुईं.सबसे अधिक 16 बोलियां ओडिशा स्थित उत्कल सी ब्लॉक के लिए आईं. इस ब्लॉक के लिए जिंदल पावर, एस्सार पावर, […]

नयी दिल्ली: सरकार को कोयला खानों की चल रही नीलामी के दूसरे चरण में 21 कोयला ब्ला्रकों के लिए एस्सार पावर, हिंडाल्को, अदाणी पावर और जिंदल पावर जैसी कंपनियों से 130 प्रारंभिक बोलियां आज प्राप्त हुईं.सबसे अधिक 16 बोलियां ओडिशा स्थित उत्कल सी ब्लॉक के लिए आईं. इस ब्लॉक के लिए जिंदल पावर, एस्सार पावर, सेसा स्टरलाइट और अदाणी पावर महाराष्ट्र ने बोली लगाई.

वहीं छत्तीसगढ स्थित गारे पालमा चार- 8 ब्लॉक के लिए हिंडाल्को, जेएसपीएल, सेसा स्टरलाइट और बाल्को जैसी कंपनियों से 13 बोलियां प्राप्त हुईं.सरकारी अधिकारियों ने कहा कि प्रतिक्रिया अनुमान के मुताबिक रही और निजी क्षेत्र से ज्यादातर कंपनियां नीलामी में हिस्सा ले रही हैं. यद्यपि बोलियों का सटीक मूल्य नहीं पता चल सका, उद्योग अनुमानों के मुताबिक इन ब्लॉकों से सरकार को हजारों करोड रपये राजस्व प्राप्त हो सकता है.

अनुसूची-3 (उत्पादन के लिए तैयार) में 21 खानें हैं. इनमें झारखंड में बृंदा और सिसई खानें, छत्तीसगढ में दुर्गापुर व तरईमार कोयला ब्लॉक, ओडिशा में जमखानी खान, झारखंड में लोहरी, महाराष्ट्र में मरकी मंगली-4, महाराष्ट्र में ही नेराड मालेगांव खान, मध्य प्रदेश में डोंगरीताल-2 (चरण-1) और झारखंड में गणेशपुर ब्लॉक शामिल हैं.

कोयला उत्पादन कर रही 19 कोयला ब्लॉकों के प्रथम चरण की नीलामी पहले से ही चल रही है. जीएमआर और रिलायंस सीमेंट ने क्रमश: अनुमानित 1,375 करोड रुपये और 798 करोड रुपये में एक-एक खान हासिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें