नयी दिल्ली: राजधानी के चांदनी चौक इलाके में प्रसिद्ध गौरी शंकर मंदिर के सामने स्थित 100 साल पुरानी एक जीर्ण-शीर्ण इमारत का एक हिस्सा गिर गया और मामूली आग लग गयी.
पुलिस ने आज बताया कि कल रात घटी इस घटना से पहले ही इमारत को खाली कर दिया गया था जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ.स्थानीय लोगों के अनुसार बी एम शाह नाम की इमारत का एक हिस्सा कल दोपहर बाद झुकने लगा था जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों को सूचित किया गया. इमारत में कई सौ दुकानें, दफ्तर और गोदाम हैं.
लोगों ने बताया देर रात करीब 1 बजे पांच मंजिला इमारत भरभराकर ढह गयी. जिसके बाद पुलिस और दमकल के अधिकारियों को बुलाया गया.इमारत के गिरने के बाद इसमें मौजूद एक गोदाम में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गयी. हालांकि दमकल कर्मियों ने मलबे को हटाया और आग बुझाई. पुलिस के अनुसार इमारत का जो हिस्सा अब भी खड़ा है उसे एमसीडी द्वारा गिराया जा रहा है. कल से यह काम शुरु हो जाएगा.
इस घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.