अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चिट्ठी लिखकर मरुस्थल विकास कार्यक्रम के तहत सरदार सरोवर परियोजना के लिए 90 फीसद केंद्रीय सहायता की मांग की है.
मोदी ने इस चिट्ठी में लिखा है कि केंद्रीय मंत्रीमंडल ने त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (एआईबीपी) के तहत मरस्थल विकास कार्यक्रम (डीडीपी) और सूखा ग्रस्त क्षेत्र कार्यक्रम की सिंचाई परियोजनाओं के लिए 90 फीसद सहायता को मंजूरी दी थी.
इस चिट्ठी में कहा गया कि सरदार सरोवर परियोजना मुख्य लक्ष्य गुजरात और राजस्थान के सूखा ग्रस्त क्षेत्रों तक पानी पहुंचाना है, ऐसे में इस परियोजना को भी 90 फीसद केंद्रीय सहायता मिलनी चाहिए.