नयी दिल्ली: राजस्थान में एक पुल का नाम नाथूराम गोडसे के नाम पर रखने के प्रयासों पर चिंता जताते हुए कांग्रेस के एक सांसद ने आज कहा कि गोडसे को राष्ट्रीय नायक के तौर पर पेश करने के लगातार और जानबूझकर प्रयास किये जा रहे हैं और प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर अपनी पार्टी का रख स्पष्ट करना चाहिए.
महाराष्ट्र से राज्यसभा के सदस्य हुसैन दलवई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘पहले भी गोडसे के जन्मदिन को शौर्य दिवस के रुप में मनाने के प्रयास किये गये. इस तरह के प्रयासों को नहीं होने देना चाहिए क्योंकि ये सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडते हैं.’’
उन्होंने मांग की कि अलवर जिले में पुल के नामकरण के मामले की सर्वोच्च स्तर पर जांच होनी चाहिए और इसमें शामिल लोगों को दंडित किया जाना चाहिए. इससे देश को स्पष्ट संदेश दिया जाए.