नयी दिल्ली : आज राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओं को विशेष फरमान जारी किया है. राहुल गांधी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि पार्टी के नेता अगर नरेंद्र मोदी पर बयान देना चाहते हैं या फिर किसी टीवी परिचर्चा में भाग लेना चाहते हैं, तो उन्हें मीडिया कॉडिनेटर से सलाह लेनी होगी.
राहुल ने दो मीडिया कॉडिनेटर की नियुक्ति की है. जिनकी इजाजत के बिना कोई भी नेता मीडिया में बयान जारी नहीं कर पायेगा. उन्होंने पार्टी नेताओं को यह निर्देश दिया है कि वे नरेंद्र मोदी पर बयान देने से पहले और टीवी पर भी चर्चा में भाग लेने से पहले मीडिया कॉडिनेटर से सलाह लें.