श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब सेना द्वारा चलाए गए तीन दिवसीय घुसपैठ रोधी अभियान में हथियारों से लैस चार आतंकी मारे गए.सेना के अधिकारी ने बताया, ‘‘हाफरुदा वन्य इलाके में एलओसी के करीब मंगलवार को शुरु अभियान में चार आतंकी मारे गए.’’ उन्होंने बताया कि अभियान में सेना के दो जवान भी घायल हो गए. आगे और विवरण की प्रतीक्षा है.
अधिकारी के मुताबिक, हथियारों से लैस आतंकियों ने मंगलवार को तड़के सीमा के पास कश्मीर घाटी में घुसने का प्रयास किया लेकिन चौकस सैनिकों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.इसके साथ पिछले चार दिनों में कुपवाड़ा जिले में एलओसी के करीब घुसपैठ विरोधी अभियान में मारे गए आतंकियों की संख्या नौ हो चुकी है. मंगलवार को माचिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकी मारे गए थे जबकि सोमवार को कुपवाड़ा जिले के केरान सेक्टर में एक आतंकी मारा गया. नौ जुलाई को घुसपैठ की कोशिश में केरान सेक्टर में चार आतंकियों की मौत हो गयी.