नयी दिल्ली : विदेश सचिव का कार्यभार संभालने वाली सुजाता सिंह ने आज कहा कि उनकी तात्कालिक प्राथमिकता पड़ोसी देशों के साथ संबंध को बेहतर बनाने की होगी. उन्होंने जोर दिया कि भारत आतंक मुक्त वातावरण में पाकिस्तान के साथ सहयोगपूर्ण संबंध चाहता है.
इससे पहले जर्मनी में भारत की राजदूत रही 59 वर्षीय सुजाता ने कहा, हमेशा से भारत की नीति पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण एवं सहयोगात्मक संबंध बनाने की रही है. स्वाभाविक रुप से इसके लिए हिंसा और आतंक मुक्त माहौल की जरुरत है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ वार्ता 2011 में शुरु की गई थी. इसके बाद से दो दौर की बातचीत हुई और हम चीजों को आगे बढ़ायेंगे. पाकिस्तान में नयी सरकार है. हम उन चीजों को आगे बढ़ायेंगे जहां पुरानी सरकार के समय छोड़ा था.1976 बैच की विदेश सेवा की अधिकारी सुजाता सिंह ने साउथ ब्लाक में विदेश मंत्रालय में कार्यभार संभाला. उन्होंने रंजन मथाई का स्थान लिया है और उनका कार्यकाल दो वर्षो का होगा.