भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती को उनके कहे अनुसार अगंभीर राजनीतिज्ञों के क्लब में शामिल होने का निमंत्रण दिया है.नयी दिल्ली रवाना होने से पहले आज सुबह उनके निवास पर जब संवाददाताओं ने सिंह से उमा भारती की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछी जिसमें भाजपा नेता ने कथित तौर पर कहा है कि दिग्विजय सिंह एवं शत्रुघ्न सिन्हा को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.
इस पर सिंह ने कहा अगंभीर राजनीतिज्ञों के क्लब में उनका (उमा का) भी स्वागत है.उमा की टिप्पणी फिल्म अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लायक बताये जाने के संदर्भ में थी.इस पर चुटकी लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि यदि वह (उमा) उन्हें और सिन्हा को अगंभीर मानती हैं, तो उनका भी इस क्लब में स्वागत है.