23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी हत्याकांड:राजा भैया को क्लीन चिट,जियाउल की पत्नी जांच से संतुष्ट नहीं

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ जिले के वलीपुर गांव में विगत जून महीने में हुई डीएसपी जियाउल हक की हत्या के मामले में सीबीआई जांच रिपोर्ट में सरकार के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया आदि को क्लीन चिट मिल जाने के बाद हक की पत्नी परवीन आजाद ने असंतोष जताया है. […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ जिले के वलीपुर गांव में विगत जून महीने में हुई डीएसपी जियाउल हक की हत्या के मामले में सीबीआई जांच रिपोर्ट में सरकार के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया आदि को क्लीन चिट मिल जाने के बाद हक की पत्नी परवीन आजाद ने असंतोष जताया है.

आजाद ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा,’’ मैं सीबीआई की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हूं. मेरे पति की निर्ममता पूर्वक हत्या की गयी है और मुङो न्याय चाहिए. ’’ उन्होंने कहा, ’’मैं इसके विरुद्ध अपील करुंगी.’’आजाद ने कहा कि जब तक सच सामने नहीं आ जाता वे हार मानने वाली नहीं है.

डीएसपी हत्याकांड मामले में राजा भैया को क्लीन चिट
कुंडा के पुलिस क्षेत्रधिकारी जिया-उल-हक हत्याकांड मामले में सीबीआई ने आज राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समेत पांच लोगों को ‘क्लीन चिट’ दे दी.सीबीआई ने इस मामले में तफ्तीश के बाद पूर्व खाद्य एवं रसद मंत्री राजा भैया, रोहित सिंह, गुड्डू सिंह, गुलशन यादव तथा हरिओम श्रीवास्तव के सिलसिले में अपनी अन्तिम रिपोर्ट दाखिल कर दी. इन पांच लोगों के खिलाफ सीबीआई को हक हत्याकांड मामले की तफ्तीश के दौरान पर्याप्त सुबूत नहीं मिले.

प्रभारी विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) नीलकांत मणि त्रिपाठी ने सीबीआई की इस क्लोजर रिपोर्ट पर आपत्ति दाखिल करने के लिये वादी मृतक जिया-उल-हक की पत्नी परवीन आजाद को समय देते हुए सुनवाई की अगली तारीख सात अगस्त नियत की है.इस मामले की तफ्तीश कर रहे सीबीआई के विवेचक सुरेन्द्र सिंह गुर्म ने आज अदालत के बाहर संवाददाताओं को राजा भैया तथा अन्य चार आरोपियों के खिलाफ इस मामले में अंतिम रिपोर्ट दाखिल होने की जानकारी दी.

इस बीच, राजा भैया ने सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट में खुद को पाक-साफ करार दिये जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि उन्होंने ही सीबीआई से जांच की मांग की थी. इसके अलावा पालीग्राफिक परीक्षण की भी मंजूरी दी ताकि सचाई सामने आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें